केरल प्लेन हादसे पर नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से की बात, यात्रियों के परिजन इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

केरल प्लेन हादसे पर नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से की बात, यात्रियों के परिजन इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
X
कोझिकोड के कलेक्टर ने प्लेन में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर - 0495 - 2376901

केरल में आज एक बड़े प्लेन हादसे के दौरान एयर इंडिया फ्लाईट दो टुकड़ों में बंट गई। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की। मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को प्लेन हादसे की पूरी जानकारी दी और इस मामले में उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया।

परिजन इस नंबर पर करें संपर्क

कोझिकोड के कलेक्टर ने प्लेन में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर - 0495 - 2376901

डीएम और आीजी मौके पर पहुंचे

केरल के मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी से को सूचना दी कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टर और आईजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में भाग ले रही है।

मिनिस्टर एसी मोइदीन करेंगे लीड

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री एसी मोइदीन कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बचाव प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई (DXB) से कालीकट (CCJ) के दुर्घटना स्थल पर पुलिस और अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया है।


Tags

Next Story