केरल : लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया फ्लाइट दो टुकड़ो में बंटी, अमित शाह ने दिए ये निर्देश

केरल में आज एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। जानकारी मिली है कि लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट फिसल गई। इस दौरान प्लेन के दो टुकड़े हो गए। इस मामले में अमित शाह ने भी ट्वीट कर निर्देश जारी किए हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
भारत के महावाणिज्य दूतावास, दुबई ने कहा कि दुबई से कालीकट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 1344 रनवे पर फिसल गई। इस बारे में हम आपको अपडेट करते रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575
Air India Express Flight No IX 1344 from Dubai to Calicut skidded off the runway. We will keep you updated as and when we receive further updates. Our helplines - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575: Consulate General of India, Dubai. pic.twitter.com/stXjtsHMKH
— ANI (@ANI) August 7, 2020
अमित शाह ने किया ट्वीट
अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कहा कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना सुनकर काफी दुखी हूं। मैंने एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहायता करें।
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala. I have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations: Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/3nG90gEZD0
— ANI (@ANI) August 7, 2020
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोझिकोड में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की विनाशकारी खबर पर हैरान हूं। इस दुर्घटना में मरने वालों के दोस्तों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Shocked at the devastating news of the plane mishap in Kozhikode. Deepest condolences to the friends and family of those who died in this accident. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS