Kerala Assembly Election 2021: पलक्कड़ रैली में पीएम मोदी का 'मेट्रो मैन' ने किया मंच पर स्वागत, कांग्रेस पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप

Kerala Assembly Election 2021: दक्षिण भारत में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे पर हैं। मंगलवार को केरल के पलक्कड़ में एक रैली को पीएम मोदी (PM Modi) ने संबोधित किया। इस दौरान मंच पर मौजूद 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने पीएम मोदी का स्वागत किया और जमकर उनकी तारीफ भी की।
पलक्कड़ में जनसभा के दौरान भाजपा उम्मीदवार ई श्रीधरन ने कहा कि मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसमें 24 घंटे की जलापूर्ति, कुशल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना शामिल है। मैंनें अगले 5 सालों में 25 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। जिससे यहां का वातावरण बदलेगा।
Kerala: 'Metro Man' E Sreedharan felicitates PM Narendra Modi in Palakkad where the latter will address a rally shortly. #KeralaAssemblyElections2021 pic.twitter.com/32Fj1L3ZeR
— ANI (@ANI) March 30, 2021
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान कहा कि केरल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग है। जूडस इस्कैरियट ने भगवान को चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया। एलडीएफ ने केरल को सोने के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया है। मुझे पलक्कड़ में होने की खुशी है और यहां से राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर रहा हूं। पलक्कड़ के लोगों का हमारी पार्टी के साथ करीबी रिश्ता रहा है।
आगे कहा कि आज मैं आपके बीच आगामी राज्य चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगने आया हूं। मुझे यकिन है कि आपका आशीर्वाद जरूर मिलेगा। पिछले कुछ वर्षों में केरल की राजनीति एक बड़े बदलाव को देख रही है। यह पारी युवाओं की आकांक्षाओं से प्रेरित हो रही है। विशेषकर राज्य में पहली बार मतदान कर रहे मतदाता। कई वर्षों तक केरल की राजनीति को खराब करने के पीछे यूडीएफ और एलडीएफ का दोस्ताना समझौता था। अब केरल में पहली बार मतदाता पूछ रहा है कि क्या यह मैच तय कर रहा है। इस बार दोनों बाहर जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS