रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- केरल में फ्रैंडली मैच खेल रहे हैं LDF और UDF, भापजा एक मात्र विकल्प

केरल में छह अप्रैल को 140 सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) तिरुवनंतपुरम में हैं यहां उन्होंने कहा कि LDF और UDF से पूछना चाहता हूं कि केरल में 100% साक्षरता दर होने के बावजूद भी यह दूसरे राज्यों के मुकाबले में पीछे क्यों है? मैं मानता हूं कि आजादी के 7 दशकों के बाद भी यह राज्य LDF और UDF के चंगुल से बाहर नहीं आ पाया है।
LDF और UDF दोनों केरल में फ्रैंडली मैच खेल रहे हैं। जीत चाहे LDF की हो या UDF की, अंत में हार केरल की जनता की हो रही है। जनता महसूस करती है कि राज्य को नए राजनीतिक पार्टी की ज़रूरत है। नया राजनीतिक विकल्प कोई यहां दे सकता है तो वह BJP है: तिरुवनंतपुरम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह pic.twitter.com/2rgmUTQ4aD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, LDF और UDF दोनों केरल में फ्रैंडली मैच खेल रहे हैं। जीत चाहे LDF की हो या UDF की, अंत में हार केरल की जनता की हो रही है। जनता महसूस करती है कि राज्य को नए राजनीतिक पार्टी की ज़रूरत है। नया राजनीतिक विकल्प कोई यहां दे सकता है तो वह BJP है।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम केंद्र की नीतियों को केरल में प्रभावी रूप से लागू करेंगे। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को हर साल 6 गैस सिलेंडर देंगे। भाजपा केरल में हिंसा और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी। भाजपा जाति, धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS