केरल: सीएम पिनराई विजयन स्वप्रा सुरेश के खिलाफ जांच के लिए हुए तैयार, मुख्यमंत्री की हैं खास

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन स्वप्रा सुरेश के खिलाफ जांच के लिए तैयार हो गए हैं। स्वप्रा सुरेश केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की खास मानी जाती हैं। सोने की तस्करी में स्वप्रा सुरेश का नाम सामने आया। जिसके बाद से ही केरल की राजनीति में भूचाल सा आ गया। अब सीएम उनके खिलाफ जांच के लिए बड़ी मुश्किल से तैयार हुए हैं। केरल के सीएम और स्वप्रा सुरेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।
इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह जांच के लिए तैयार है। सीएम के इस फैसले से नौकरशाही ने दी हलचल सा माहौल बन गया है। केरल का सुपर सीएम मैम का खिताब हासिल कर चुकी स्वप्रा सुरेश केरल की राजनीति और नौकरशाही में खास पकड़ रखते हैं। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री भी उनके किसी भी कार्य को खास तवज्जो देते हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए आपको बता दें हाल ही में तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने कार्गो के जरिए पहुंचे सामान में से 30 किलो सोना बरामद किया था। इस सोने की कीमत करीब 13 करोड़ बताई गई थी। इस मामले के संबंध में कस्टम ने दुबई की एक पूर्व वाणिज्य अधिकारी स्वप्रा सुरेश को मुख्य आरोपी बताया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कस्टम का कहना है कि सोने की तस्करी के तार दुबई के महावाणिज्य दूतावास संबंधित एक राजनीतिक खेल से जुड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS