केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने सोनिया-राहुल से की मुलाकात, बोले- सभी समस्याओं का जल्द होगा समाधान, जानें और क्या कहा

केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन (Kerala Congress President K Sudhakaran) ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) से मुलाकात की। इस बात की जानकारी केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने बताया कि मैंने राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) के लिए नामांकन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बातचीत है। दोनों युवाओं को प्रमोट करना चाहते हैं।
केवल एम लिजू (M Liju) ही नहीं हम केरल के पूर्व सीएम के ओएसडी कृष्णन श्रीनिवासन पर विचार कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, केरल कांग्रेस इकाई राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी। जिसके बाद लिस्ट एआईसीसी नेतृत्व को भेजी जाएगी। नेतृत्व ही अंतिम फैसला लेगा। महिला नेताओं के नामों पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा सुधाकरन ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस से असंतुष्ट G-23 नेताओं के बारे में भी बात की है।
I held a discussion with Congress interim prez Sonia Gandhi&party leader Rahul Gandhi on nomination for Rajya Sabha seat. Both want to promote youngsters. Not only M Liju, we might consider Krishnan Sreenivasan, OSD of former Kerala CM:Congress Kerala prez K Sudhakaran in Delhi pic.twitter.com/XNCY4Kj5nT
— ANI (@ANI) March 17, 2022
उन्होंने कहा कि मैं G-23 और शशि थरूर की बैठक में शामिल होने का स्वागत करता हूं। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि कांग्रेस के अंदर सभी समस्याओं का बहुत जल्द समाधान किया जाएगा। मैंने इस तरह की बातचीत शुरू करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया और इससे पार्टी को लंबे समय में मदद मिलेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बुधवार को G-23 ग्रुप के नेताओं ने मीटिंग कर कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीति पर बातचीत की थी। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, G-23 के नेताओं ने कई ऐसे नेताओं को भी न्योता दिया था जो इस ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वे भी कांग्रेस पार्टी के अंदर बदलाव चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS