केरल सोना तस्करी केस : कोरोना वायरस के कारण हुआ केरल में सोने की तस्करी का खुलासा, एनआईए ने बतायी पूरी कहानी

केरल सोना तस्करी केस : कोरोना वायरस के कारण हुआ केरल में सोने की तस्करी का खुलासा, एनआईए ने बतायी पूरी कहानी
X
Kerala Gold Smuggling Case : केरल में सोने की तस्करी के मामले को पकड़ने की कहानी एऩआईए ने खुद बतायी है। चार्टेड प्लेन से सोने की तस्करी शुरू करने पर इन्हें पकड़ा गया है।

Kerala Gold Smuggling Case : केरल में सोने की तस्करी का भांड़ाफोड़ कोरोना वायरस के कारण हुआ है। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में सोने की तस्करी करने पर इन्हें पकड़ा गया है। सोने की तस्करी के लिए चार्टेड प्लेन का इस्तेमाल किए जाने पर शक हुआ था। इसके बाद जांच करने पर 30 किलो सोना पकड़ा गया।

तिरुवनंतपुरम में पकड़े गए यूएई के महावाणिज्य दूतावास के पते पर राजनयिक सामान के साथ तस्करी किए जाने वाले 30 किलो सोने से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़ी धाराओं में चार लोगों के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कराई है। एनआईए ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्करी किए गए सोने से होने वाले फायदे का इस्तेमाल भारत में आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने में भी किया जा सकता था।

ऐसे हुआ तस्करी का खुलासा

तस्करी का माल पहले नियमित उड़ानों में ले जाया जा रहा था, और यह जांच एजेंसी के रडार पर तभी आ सका जब कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण तस्करी चार्टर्ड उड़ानों के माध्यम से की गई थी। एफआईआर कड़े यूएपीए कानून (यूएपीए एक्ट) के तहत दर्ज की गई है और भारत की आर्थिक सुरक्षा और मौद्रिक स्थिरता को खतरे में डालने के लिए सोने की तस्करी के माध्यम से धन जुटाने को साजिश और आतंकवादी कानून के तहत अपराधों को सूचीबद्ध किया गया है।

एफआईआर में स्वप्ना सुरेश के साथ चार अन्य आरोपी शामिल हैं। स्वप्ना, केरल सरकार के आटी विभाग में काम करती थीं और पहले यूएई वाणिज्य दूतावास की कर्मचारी थीं। फरार होने के छह दिन बाद शनिवार रात उन्हें बेंगलुरु के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी के अनुसार, पिछले रविवार को तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.82 करोड़ रुपए का 24 कैरेट का 30 किलो सोना जब्त किया गया था। इस खेप को यूएई के राजनयिक सामान में छल से शामिल कर दिया गया था। जिसे निरीक्षण से छूट मिली होती है। लेकिन विशिष्ट सूचना मिलने पर इस खेप को जब्त कर लिया गया था। सरित, जो खेप को लेने के लिए आया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

स्वप्ना और संदीप को केरल ले जाया गया

स्वप्ना सुरेश और एक अन्य आरोपी संदीप नायर को रविवार को बेंगलुरु से केरल ले जाया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने इस मामले से संबंधित मलप्पुरम के एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों का कहना है कि उनके पास इस मामले में उसकी भागीदारी के कुछ सबूत हैं और उससे पूछताछ करने की जरूरत है।

Tags

Next Story