बड़ी खबर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्यपाल के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है। केरल राजभवन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं खुद को होम आइसोलेशन में शिफ्ट कर लिया हूं। उन्होंने उन सभी लोगों से अनुरोध किया, जो पिछले हफ्ते नई दिल्ली में उनके संपर्क में आए थे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि संपर्क में आए सभी लोग अपनी कोरोना जांच करवा लें या एहतियातन होम आइसोलेशन में रहें।
Kerala Governor Arif Mohammed Khan tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/c4rpM26cm2
— ANI (@ANI) November 7, 2020
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से पहले कई वरिष्ठ नेता कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, मनु सिंघवी, पीएल पुनिया, तरूण गोगोई, आरपीएन सिंह समेत कई नेता दल कोरोन संक्रमित हो चुके हैं।
इसके अलावा हाल ही में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS