Arif Mohamed Security: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद की सुरक्षा में चूक, कार लेकर काफिले में घुसा शख्स

Arif Mohd Khan Security: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में केरल के गवर्नर की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। बीती रात नोएडा से दिल्ली आते समय आरिफ मोहम्मद के काफिले में एक शख्स ब्लैक स्कॉर्पियो लेकर घुस गया। इसके बाद शख्स ने आरिफ मोहम्मद की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयत्न किया। हालांकि, गवर्नर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने ब्लैक स्कॉर्पियो को किया जब्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वाक्य नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में हुई है। गवर्नर आरिफ मोहम्मद किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा आए हुए थे। इसी दौरान जब गवर्नर नोएडा से दिल्ली जा रहे थे, तभी एक ब्लैक स्कॉर्पियो उनके काफिले में घुस गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ ब्लैक स्कॉर्पियो भी जब्द कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं आरिफ मोहम्मद
आरिफ मोहम्मद मुस्लिम नेता के बड़े चेहरे हैं। वे हमेशा से अपनी बातों को बेबाक अंदाज में रखने के लिए जाने जाते हैं। आरिफ मोहम्मद खान राजीव गांधी की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन बाद में शाहबानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद के जरिए पलटने का उन्होंने विरोध किया था, इसके कारण से राजीव गांधी कैबिनेट से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। इसके अलावा तीन तलाक मामले में भी मोहम्मद खान ने केंद्र सरकार की जमकर सराहना की थी। उनका मानना है कि तीन तलाक कानून आने से मुस्लिम समाज में तलाक के मामलों में कमी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें...बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक, चाकू-असलहा लेकर घर में घुस रहा युवक गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS