कोरोना नेगेटिव के बावजूद 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य, ये है कारण

कोरोना नेगेटिव के बावजूद 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य, ये है कारण
X
केरल के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के के शैलजा ने बताया कि जल्द ही रैपिड टेस्ट (Rapid Test) शुरू कर दिए जाएंगे। टेस्ट के दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोरोना नेगेटिव पाया जाता है तो इसके बावजूद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन (Quarantine ) में रहना जरूरी है।

केरल में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला बढ़ता ही जा रहा है। केरल की 9 लैब में पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (PCR) टेस्ट किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के के शैलजा ने बताया कि हमने 2000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त किए हैं। इस किट के जरिए कल से टेस्ट शुरू कर दिए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टेस्ट के दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया जाता है तो इसके बावजूद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन (Quarantine ) में रहना जरूरी है। लेकिन यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजीटिव पाया जाता है तो इसके बाद उस व्यक्ति का पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा।

राज्य में अब तक कुल 295 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से 251 लोग अभी भी संक्रमित हैं। बता दें कि पूरा देश इस वक्त कोरोना के चपेट में है। पूरे देश में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों मे कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है।

अब तक कोरोना पॉजिटिव 68 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 183 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया। कहीं न कहीं इस लॉकडाउन के चलते कुछ हद तक कोरोना वायरस कंट्रोल में था।

तबलीगी जमात का मोर्चा खुलने के बाद अचानक कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला यूं टर्न लेने लगा। हर दिन लगातार कोरोना वायरस का मामला बढ़ता ही जा रहा है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 411 हो गई है। इसमें से 364 लोग तब्लीगी जमात के है।


Tags

Next Story