Kerala Heavy Rain: केरल में भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट जारी, बाढ़ और भूस्खलन से अबतक इतने लोगों की मौत

केरल (Kerala) में कई दिनों से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों के लापता होने की खबर भी है। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। एनडीआरएफ की टीमें लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। भारी बारिश के बाद बदले हालातों को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आपात बैठक की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने केरल के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड शामिल हैं। केरल में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बैठक के बाद कहा कि हमने आर्मी, नेवी, एयरफोर्स से मदद मांगी है। प्रभावित जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं। कई गांव और कस्बे बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारियों ने 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा 2 जिले येलो अलर्ट पर हैं। रविवार सुबह रेस्क्यू टीम कुट्टीकल पहुंच गई है। लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है। कोट्टायम में भी भारी बारिश के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ है। कोयंबटूर से कोट्टायम के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के हेलिकॉप्टर अब त्रिवेंद्रम में तरफ जा रहा है। कुट्टिकल और कोक्कयार में 8 लोग अब भी लापता हैं। फिलहाल, 3 शवों को बरामद कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS