Amritpal Singh पंजाब के मोगा से गिरफ्तार, 36 दिन के बाद आया हाथ

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब (Punjab) की मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल सिंह ने एक दिन पहले ही मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे में शरण ली हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी गुरूद्वारे के एक शख्स ने मोगा पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पंजाब की मोगा पुलिस (Moga Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार (Amritpal Singh Arrested) करने के बाद पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि गिरफ्तारी से पहले उसने नाटकीय ढंग से सरेंडर (Surrender) करने की कोशिश की थी, लेकिन यह पंजाब पुलिस का अभियान था। पुलिस ने उसके साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है।
Waris Punjab De's #AmritpalSingh is likely to be shifted to Dibrugarh, Assam according to Punjab Police sources. https://t.co/Gid5RyHOeE
— ANI (@ANI) April 23, 2023
18 मार्च की दोपहर जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर कमालके गांव के पास नाके को देखकर फरार हुए अमृतपाल (Amritpal Singh) को अपनी मर्सिडीज एसयूवीआई के दमदार इंजन और तेज रफ्तार का फायदा मिला। 50 से अधिक पुलिस की गाड़ियां, छह जिलों के एसएसपी, डीआईजी रैंक के दो अधिकारी, पैरा मिलिट्री फोर्स की दो कंपनियां फिर भी अमृतपाल मौके से फरार हो गया।
अमृतपाल सिंह की तलाश यूपी दिल्ली से नेपाल तक जारी
बीते 36 दिनों से फरार चल रहे अमृतपाल (Amritpal Singh) की तलाश में पुलिस ने दिल्ली, यूपी, हिमाचल और नेपाल तक खाक छान मारी लेकिन उनके हाथ अभी तक वह नहीं चढ़ सका है। अमृताल के मोबाइल की लोकेशन कुछ समय पहले लखीमपुर और पीलीभीत की सीमा पर नजर आई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अमृतपाल के यूपी में छुपे होने का भी शक जताया था। वहीं, जांच एजेंसियों और पुलिस ने दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर भी तलाशी अभियान चलाया था। अमृतपाल सिंह के नेपाल भाग जाने की आंशका के बीच एसएसबी और पुलिस ने चेकिंग को बढ़ा दिया था।
Also Read: Amritpal singh: बैसाखी तक सरेंडर कर सकता है अमृतपाल सिंह! सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर
अमृतपाल के मददगारों पर पुलिस का शिकंजा
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी, पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा (Gorka Baba) को गिरफ्तार कर लिया था। वह अमृतपाल का काफी करीबी माना जाता है, वह उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था। अजनाला के मामले में तेंजिदर सिंह आरोपी है।
अमृतपाल की हरियाणा (Haryana) में भी एक महिला के द्वारा मदद की गई थी। अमृतपाल कुरुक्षेत्र के पास शाहाबाद में रुकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल और पप्पलप्रीत 19 मार्च को बलजीत कौर के घर में ठहरे थे, इसके बाद पंजाब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसमें एक अन्य मददगार जोगा सिंह (Joga Singh) पीलीभीत निवासी को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS