India-Canada Relationship: भारत-कनाडा के बीच तल्खी का सैन्य संबंधों पर कितना पड़ेगा असर, जानें भारतीय सेना ने क्या कहा

India-Canada Relationship: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंक के चलते तल्खी बनी है। भारत की मांग है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कार्रवाई करने की बजाए भारत पर आरोप लगा दिया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के लिए भारत जिम्मेदार है। कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। पलटवार करते हुए भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को निष्कासित कर पांच दिन के भीतर देश छोड़ने का फरमान सुना दिया था। ट्रडो ने हालांकि यह बयान देकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया है कि वो भारत से किसी तरह झगड़े में पड़ना नहीं चाहता है, वे केवल चाहते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लें। उधर, ट्रडो के पूर्व में दिए गैरजिम्मेदाराना बयान के चलते दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। यही नहीं, दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों पर भी असर पड़ने की चर्चा है। लेकिन, भारतीय सेना के मेजर जनरल अभिनय राय ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और कनाडा के बीच वर्तमान राजनयिक संबंधों पर भारतीय सेना के मेजर जनरल अभिनय राय, अपर महानिदेशक रणनीतिक योजना ने जानकारी देते हुए बताया, "इससे हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कनाडा के आर्मी चीफ यहां आ रहे हैं। उनका प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। कनाडा के साथ हमारे राजनयिक और सैन्य प्रयास जारी रहेंगे। IPAMS में कनाडा एक महत्वपूर्ण साझेदार है।"
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान
इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक और बयान दिया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा कि, "भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम ऐसा कर रहे हैं, हम भड़काने या बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम बस तथ्यों को सामने रख रहे हैं जैसा कि हम उन्हें समझते हैं और हम भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं। यह बेहद गंभीर है, और अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे। हम शांत रहेंगे। हम अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे। कनाडाई प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम सबूतों का पालन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे।"
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल हुआ यूं की। बीते दिनों खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाड़ा में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के कुछ दिन बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अपने देश की संसद में कनाडा की धरती पर हरदीप सिंह निज्जर पर की हत्या में भारत सरकार की एजेंसियों की संलिप्तता का आरोप लगा दिया। इसके बाद कनाडा ने अपने यहां शीर्ष भारतीय राजनायिक को सस्पेड कर दिया। इसके बाद भारत ने इसके जवाब में नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को निष्कासित करते हुए 5 दिन के अंदर उनसे देश छोड़ने के लिए कह दिया। इसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- Delhi-NCR Weather: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छाए रहेंगे घने बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS