खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डाला के 2 शूटर्स ने किया खुलासा, पंजाबी सिंगर एली मंगत की हत्या करने का बना रहे थे प्लान

2 Khalistani terrorist shooters arrested: दिल्ली की स्पेशल सेल ने दिल्ली में मुठभेड़ के बाद कनाडा के खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला (Arshdeep alias Arsh Dala) के दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों शूटर एक पंजाबी सिंगर पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे।
दरअसल, यह मुठभेड़ पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई है। मुठभेड़ के दौरान एक हमलावर के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया है। पुलिस का कहना है कि शूटरों ने एक पंजाबी गायक पर हमले की योजना बनाई थी। दिल्ली पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के एक मामले में पैरोल जंप करने के बाद से फरार थे।
अर्शदीप ने शूटर्स को दिया था एली मंगत को मारने का काम
वहीं दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल का कहना है कि इंटरनेशल आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ डाला के दो शार्पशूटर राजप्रीत सिंह उर्फ राजा उर्फ बम्ब और वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी को दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम मंदिर से मयूर विहार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया है। पुलिस और दोनों शूटर्स के बीच थोड़ी देर तक फायरिंग हुई। इसके बाद मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपराधियों को अर्शदीप ने एली मंगत नाम के सिंगर की हत्या करने का काम दिया था। जिसके लिए उन्होंने अक्टूबर 2023 में बठिंडा में प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे।
Delhi | Two sharpshooters of international terrorist/Gangster Arshdeep Singh @ Dala namely Rajpreet Singh alias Raja alias Bamb and Virender Singh alias Vimmy arrested by Delhi Police on the main road towards Akshardham Mandir, Mayur Vihar after a brief exchange of fire. Both of… pic.twitter.com/fOt65gEMyX
— ANI (@ANI) November 27, 2023
पंजाबी सिंगर एली मंगत पर हमला करने वाले थे शूटर्स
खबरों की मानें तो पकड़े गए शॉर्प शूटर्स ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह पंजाबी सिंगर एली मंगत पर हमला करने वाले थे। इन दोनों शूटर्स की पहचान राजप्रीत सिंह उर्फ राजा और वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के दौरान अर्श डाला के शूटर्स ने पुलिस पर की पांच राउंड फायरिंग
खबरों की मानें तो दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपियों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गई। जिसमें से दो राउंड पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों पर छह राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में एक शूटर घायल हुआ है। आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर, 06 जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया गया है। वहीं एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।
#WATCH | Delhi: After a brief encounter last night, Delhi police special cell arrested two shooters of Arsh Dalla gang from Mayur Vihar area pic.twitter.com/JJTQYC1vQp
— ANI (@ANI) November 27, 2023
साल 2020 में अर्श डाला ने छोड़ दिया था भारत
वहीं अर्श डाला, जिसने 2020 में भारत छोड़ दिया था। वह दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की वॉन्टेड लिस्ट में है। वह इस समय कनाडा में है।
ये भी पढ़ें- Palestinian Students Shot: अमेरिका में 3 फिलिस्तीनी छात्रों की गोली मारकर हत्या
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS