Khalistani Terrorist: कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, NIA की लिस्ट में था वांटेड

Khalistani Terrorist: कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, NIA की लिस्ट में था वांटेड
X
Khalistani Terrorist: कनाडा (Canada) में एक प्रमुख खालिस्तानी (Khalistani) नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलिया बरसा दीं। निज्जर एनआईए की सूची में वांटेड घोषित था।

Khalistani Terrorist: कनाडा (Canada) में एक प्रमुख खालिस्तानी (Khalistani) नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ब्रिटिश (British) कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर को गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। निज्जर को पहले हिंसा और गैरकानूनी गतिविधियों के अलग-अलग मामलों में शामिल होने की वजह से भारत सरकार ने वांटेड (Wanted) आतंकवादी घोषित किया हुआ था। हाल ही में भारत सरकार की तरफ से आतंकियों की एक सूची जारी की गई थी, जिसमें 41 आंतकी शामिल थे। उसी सूची में हरदीप निज्जर का नाम भी शामिल था।

कौन है हरदीप सिंह निज्जर

बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा के चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का भी अहम चेहरा था और वह पंजाब (Punjab) के जालधंर का निवासी था। निज्जर के बारे में भारतीय जांच एजेंसियां कनाडा की जांच एजेंसियों से घटना की जानकारी के संबंध में संपर्क कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह पिछले कई वर्षों से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने साल 2022 में पंजाब के जालंधर में एक पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में हरदीप सिंह निज्जर पर केस दर्ज किया था और उसे भगोड़ा घोषित कर उस पर 10 लाख रुपये की इनाम राशि घोषित की थी। भारत सरकार ने कनाडा गवर्नमेंट (Canada Government) से अनुरोध किया था कि हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए।

Also Read: Khalistan: कनाडा-US में भारतीय उच्चायोग पर हमले की जांच करेगी NIA! तिरंगे का हुआ था अपमान

एक सप्ताह में दो बड़े नेताओं की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह से दो बड़े खालिस्तानी (Khalistani) नेताओं की मौत हो चुकी है। यह खालिस्तानी समर्थकों के लिए बहुत बड़ी चोट है। कुछ ही दिन पहले ही ब्रिटेन के बर्मिंघम में अमृतपाल सिहं के करीबी खालिस्तानी नेता अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) की मौत हो गई थी। अवतार सिंह खांडा भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की रडार पर था और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) का प्रमुख रहा था। उसकी मौत ब्लड कैंसर की वजह से हुई थी। मेडिकल की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

Tags

Next Story