पाकिस्तान में छिप कर बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत, गुपचुप कराया गया अंतिम संस्कार

पाकिस्तान में छिप कर बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत, गुपचुप कराया गया अंतिम संस्कार
X
खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की पाकिस्तान में मौत हो गई है। वह खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे था। खबरों की मानें तो वह भारत से छिपकर पाकिस्तान में बैठा हुआ था और भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहता था।

Lakhbir Singh Rode Death: खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की पाकिस्तान में मौत हो गई है। वह खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे था। खबरों की मानें तो वह भारत से छिपकर पाकिस्तान में बैठा हुआ था और भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखबीर सिंह रोडे की मौत 2 दिसंबर को पाकिस्तान में हुई है। उसे हार्ट अटैक आया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। खबरों की मानें तो लखबीर सिंह रोडे का अंतिम संस्कार पाकिस्तान में सिख रीति-रिवाजों और परंपराओं से किया गया और उसकी जानकारी को गुप्त रखा गया। ताकि इसकी जानकारी किसी को भी न हो। भिंडरावाले खालिस्तान आंदोलन का पूर्व नेता था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिले संकेतों के मुताबिक, लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

भारत से भागने के बाद पाकिस्तान में रह रहा था लखबीर सिंह रोडे

लखबीर सिंह रोडे की मौत 72 साल की उम्र में हुआ है। भारत से भागने के बाद वह पाकिस्तान में रह रहा था। रोडे खुद को प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख बताता था। लखबीर सिंह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक 'व्यक्तिगत आतंकवादी' के रूप में लिस्ट में था।

NIA ने पंजाब में जब्त की थी लखबीर सिंह रोडे की संपत्तियां

खबरों की मानें तो अक्टूबर में जांच एजेंसी NIA ने छापेमारी के बाद लखबीर सिंह रोडे की संपत्तियों को जब्त कर लिया था।ये छापेमारी पंजाब के मोगा में की गई थी। एजेंसी ने यह कार्रवाई तब की जब वह 2021 और 2023 के बीच आतंक-संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए रोडे के खिलाफ छह मामलों की जांच कर रही थी। रोडे प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का प्रमुख था और सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था।


ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अंधीर रंजन चौधरी ने बाबा बालकनाथ से पूछा- 'राजस्थान के नए CM बन रहे हैं न'

Tags

Next Story