खुशबू सुंदर हुई बीजेपी में शामिल, आज ही कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

खुशबू सुंदर हुई बीजेपी में शामिल, आज ही कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
X
खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने आज दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली है।

खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने आज दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली है। बता दें कि उन्होंने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। इस पत्र में उन्होंने पार्टी से जुड़ी कई शिकायतें बताई है।

सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

खुशबू सुंदर ने चिठ्ठी के द्वारा पार्टी में ऊंचे स्तर पर बैठे लोगों पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऊंचे स्तर पर बैठे लोग अपनेे से नीचे के पद के लोगों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों का जमीनी स्तर के लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है या वे जानते नहीं हैं कि पार्टी की वास्तविक स्थिति क्या है।

2021 के विधानसभा चुनाव में दिखाएंगी जोर

जानकारों का मानना है कि पार्टी ज्वाइन करवाने के बाद बीजेपी उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु के मैदान में उतार सकती है। बता दें कि इससे पहले 2010 में उन्होंने डीएमके पार्टी की भी सदस्यता ली थी।

कई हिंदी फिल्मों में कर चुकी हैं काम

खूशबू की पहली हिंदी फिल्म द बर्निंग ट्रेन थी। इसमें उन्होंने 'तेरी है जमीन तेरा आसमान' गाने में काम किया था। इसके अलावा वो कालिया, दर्द का रिश्ता, नसीब और लावारिस जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इससे पहले वो तमिल फिल्मों में काम करती रही हैं। बता दें कि तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में उनके फैन्स ने उनका मंदिर भी बनवाया है।

Tags

Next Story