तमिलनाडु में फैन्स ने बनवाया है खुशबू सुंदर का मंदिर, आज बीजेपी में हुईं शामिल

तमिलनाडु में फैन्स ने बनवाया है खुशबू सुंदर का मंदिर, आज बीजेपी में हुईं शामिल
X
साउथ फिल्मों की पूर्व एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बता दें कि खुशबू सुंदर एक ऐसी एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिनका तमिलनाडु में मंदिर बनवाया गया है।

साउथ फिल्मों की पूर्व एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बता दें कि खुशबू सुंदर एक ऐसी एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिनका तमिलनाडु में मंदिर बनवाया गया है।

कई बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी हैं काम

खुशबू सुंदर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। द बर्निंग ट्रेन उनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इसके बाद वो लगातार कई फिल्मों में नजर आई। इनमें लावारिस, कालिया, बेमिसाल जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके बाद जानू फिल्म में उन्हें जैकी श्राफ के अपॉजिट में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में वो लीड फीमेल एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं। इसके अलाना आमिर खान और माधुरी दीक्षित स्टारर दीवाना मुझसा नहीं में भी उन्होंने महत्वपूर्ण किरदार निभाया।

200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

बता दें कि खुशबू सुंदर दो सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मुख्यत: उन्हें तमिल फिल्मों से काफी प्रसिद्धि मिली। अपने एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने कई फेमस साउथ अभिनेताओं के साथ काम किया। इनमें रजनीकांत, कमल हसन और चिरंजीवी भी शामिल हैं। उन्होंने तमिल फिल्मों से इतना नाम कमाया कि उनके फैन्स ने उनका एक मंदिर बनवा दिया।

खुशबू सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई। हालांकि उन्हें इस दौरान लोकसभा टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया। अब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

Tags

Next Story