Kisan Andolan: किसानों का रेल रोको आंदोलन कल, राकेश टिकैत बोले- गांव के लोग अपने हिसाब से देख लेंगे....

Kisan Andolan: किसानों का रेल रोको आंदोलन कल, राकेश टिकैत बोले-  गांव के लोग अपने हिसाब से देख लेंगे....
X
संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी यानी कल दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक देशभर में ट्रेनों का चक्का जाम करने का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर रेलवे ने जीआपपी और आरपीएफ कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही, संवेदनशील स्थानों के लिए अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई गई है।

संयुक्‍त किसान मोर्चा के देशव्‍यापी रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसान संगठन सक्रिय हैं, वहीं रेलवे ने भी खास तैयारियां कर रखी हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी यानी कल दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक देशभर में ट्रेनों का चक्का जाम करने का आह्वान किया है। खास बात है कि आंदोलन से ठीक पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने यह बयान देकर चिंता में डाल दिया है कि गांव के लोग अपने हिसाब से रेल रोको अभियान का संचालन कर लेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर ट्रैक्टर रैली के समय जिस तरह लाल किला पर हिंसा हुई थी, अगर वैसी घटना इस बार घटी तो कौन जिम्मेदार होगा। हालांकि किसान आंदोलन कमेटी, गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने भरोसा दिलाया कि देशभर में हमारा रेल रोको आंदोलन शांतिपूर्वक संपन्न होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीच रास्‍ते में ट्रेनें नहीं रोकी जाएंगी। किसान इंजन पर फूल चढ़ाकर रेल रोकेंगे। इस दौरान जो भी यात्री होंगे, उनके लिए चाय नाश्ते का इंतजाम किया जाएगा। हालांकि इसके बाद एक और बयान सामने आया, जिसमें टिकैत ने कहा, 'कल रेल रोको अभियान 12 बसे से दोपहर 3-4 बजे तक रहेगा। हम तो रेल चलाने की बात कर रहे हैं। अगर रेल रोकेंगे तो संदेश देंगे कि रेल चले। गांव के लोग अपने हिसाब से रेल रोको अभियान का संचालन कर लेंगे।' इसके बाद शाम को किसान आंदोलन कमेटी, गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने भरोसा दिलाया कि देशभर में हमारा रेल रोको आंदोलन शांतिपूर्वक संपन्न होगा।


आरपीएसएफ की 20 कंपनियां तैैनात

किसान संगठनों की ओर से सामने आ रहे बयानों के मद्देनजर रेलवे भी अलर्ट पर है। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। रेलवे की ओर से अतिरिक्‍त फोर्स का भी इंतजाम किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि किसान संगठनों की ओर से 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चक्का जाम करने के संबंध में सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं। जिन स्थानों पर संवेदनशीलता ज्यादा लग रही है, वहां की राज्य सरकारों के साथ भी संपर्क में हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा। हमने रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों को तैनात किया है। कल की स्थिति देखकर मौके पर निर्णय लिया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी है। उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Tags

Next Story