Kisan Mahapanchayat: किसान नेता राकेश टिकैत ने Taliban से की मोदी सरकार की तुलना, 27 को भारत बंद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat) जिले में जीआईसी मैदान में किसानों की केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों (3 Law Farm) की वापसी को लेकर महापंचायत जारी है। इस महापंचायत में एक तरफ किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) में तालिबान (Taliban) की तुलना मोदी सरकार से कर दी। तो वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान भी कर दिया है।
राकेश टिकैत ने की तालिबान से तुलना
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार की तुलना तालिबान से कर दी। उन्होंने केंद्र सरकार को तालिबान सरकार कहकर मंच से पुकारा। पर्दे के पीछे सरकार तालिबान है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की संस्थाएं बीजेपी के कंट्रोल में हैं। साफ संदेश दिया कि जो सरकार हमारे खिलाफ काम करेगी। हम उसके खिलाफ काम करेंगे।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे विपक्ष में थे। तो वे मंच पर बैठकर कहते थे कि यह सरकार बहुत खराब है। आप उन्हें हटा दीजिए। हम सब काम कर देंगे। हमने सरकार हटा दी और वे घर जाकर बैठ गए। बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये महापंचायत पूरे देश में होगी। हमारी मांग होगी कि देश, किसान, व्यवसाय और युवाओं को बचाया जाए। जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारे झूठी हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद 27 तारीख को
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 10 और 11 सितंबर को सभी किसान संगठनों के पदाधिकारियों की अहम बैठक लखनऊ में होने जा रही है। इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से घोषणा की गई है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत 27 सितंबर को भारत बंद रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS