Kisan Sammelan: रवि शंकर प्रसाद बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों की सजिशें बर्दाश्त नहीं होगी, जयसवाल का बिचौलियों पर वार

Kisan Sammelan: रवि शंकर प्रसाद बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों की सजिशें बर्दाश्त नहीं होगी, जयसवाल का बिचौलियों पर वार
X
बिहार के बख्तियारपुर में किसान सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Kisan Sammelan: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को बिहार के बख्तियारपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। जहां रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज अगर किसानों के आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े लोग पीछे होकर आंदोलन के कंधे से गोली चलाएंगे तो उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसानों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए कि उनकी फसल हिंदुस्तान में कहीं भी जा सकती है। कोई रोकेगा नहीं। आपकी फसल पर अलग से मंडी का टैक्स नहीं लगेगा। इस साल भारत सरकार ने एमएसपी (MSP) के अंतर्गत 60 हजार करोड़ का धान खरीदा है। जिसमें से 60 प्रतिशत पंजाब से खरीदा गया।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा विरोध के लिए विरोध चाहे इससे उनकी (विरोधी दलों) छवि खराब हो या उनका दोहरापन दिखाई दे। हमारे देश में जागरण करने का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है किसानों का हित या विरोधी दलों के राजनीतिक स्वार्थ का हित, ये हम देश के सामने रखेंगे। इसकी शुरुआत हो गई है।

संजय जयसवाल ने बताया- नये कानून से बिचौलियों को क्या हो रही दिक्कत

बख्तियारपुर में किसान सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के साथ बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल भी मौजूद रहे। संजय जयसवाल ने बख्तियारपुर में किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस दौरान संजय जयसवाल ने समझाया कि कैसे नया कृषि कानून किसानों के हित में है और इससे बिचौलियों को दिक्कत क्यों हो रही है?

संजय जयसवाल ने बताया कि नये कृषि कानून में बिचौलियों की प्रथा खत्म कर दी गई है। पहले नियम था कि बख्तियारपुर की फसल सिर्फ यहीं बेची जा सकती है। लेकिन अब पटना में या कहीं भी अधिक कीमत मिलने पर किसान अपना फसल बेच सकता है।

Tags

Next Story