KK Postmortem Report: केके की फर्स्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पत्नी से कही थी ये बात

बॉलीवुड के फेमस सिंगर (Bollywood Singer) कृष्णकुमार कुनाथ यानी केके ( KK Passed Away) का एक शो के दौरान दिल का दौरा आने से निधन हो गया। पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है। वहीं केके की फर्स्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। सिंगर के चेहरे पर चोट के निशान मिलें। इसकी आशंका जताई जा रही थी। होटल में सोफे पर बैठे-बैठे गिरने से उन्हें चोट लग गई होगी। उन्होंने अपनी पत्नी को कंधे और हाथ में दर्द की शिकायत के बारे में बताया था। मंगलवार रात उनकी मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम आज कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में किया गया।
एसएसकेएम अस्पताल में केके का पोस्टमार्टम किया गया। अस्पताल ने बताया कि दिल के मरीज के लिए 3 घंटे महत्वपूर्ण होते हैं। जिसे केके ने नजरअंदाज किया। जबकि उन्हें पहले से ही परेशानी हो रही थी। केके को 3 घंटे पहले पेशाब के लक्षण मिले थे। मंगलवार की सुबह उन्होंने पेट में दर्द की भी शिकायत थी। यह बात उन्होंने पत्नी को भी बताई थी।
30 मई को उसने अपनी पत्नी को हाथ और कंधे में दर्द के बारे में बताया था। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक केके की मौत हार्ट पम्पिंग फेल होने से हुई है। बता दें कि सिंगर केके का गुरुवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनक का पार्थिव शरीर आज मुंबई पहुंचेगा। अभी केके का पार्थिव शरीर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच गया है। कोलकाता के गुरुदास कॉलेज फेस्ट में कंसर्ट के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS