Helicopter Crash Case: जानें कौन हैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, हेलीकॉप्टर हादसे में हैं एकलौते सर्वाइवर

Helicopter Crash Case: जानें कौन हैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, हेलीकॉप्टर हादसे में हैं एकलौते सर्वाइवर
X
कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। लेकिन ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) बच गए हैं।

तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में बुधवार को एमआई-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। लेकिन ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) बच गए हैं। अभी उनका इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट है कि उनका शरीर 80 फीसदी जल गया है। वह भी उन 3 घायलों में साल हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। वह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को 2020 में एक हवाई आपात स्थिति के दौरान एलसीए पर तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए इस साल स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 की मौत हो चुकी है।


बता दें कि कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बेहद जला हुआ शख्स नजर आ रहा है। पहले इस शख्स को बिपिन रावत बताया जा रहा था। लेकिन जब इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि ये बिपिन रावत नहीं बल्कि वह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं। जनरल रावत का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर 12.20 मिनट पर कुन्नूर में कैश हो गया था।

Tags

Next Story