जानें बिहार विधानसभा के स्पीकर पर क्यों भड़के सीएम नीतीश कुमार, तू-तू मैं-मैं का वीडियो आया सामने

बिहार विधानसभा सत्र (bihar assembly session) के दौरान सोमवार को एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। जब लखीसराय (Lakhisarai) में 9 लोगों की हत्या के मामले पर कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता ने सवाल किया तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विधायक पर नहीं बल्कि स्पीकर पर भी भड़क गए। इस दौरान दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई। सीएम नीतीश ने साफ कहा कि ऐसा नहीं चलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार सदन में इतना भड़क गए कि उन्होंने स्पीकर की बात भी नहीं मानी और लगातार तब तक बोतले रहे जब तक उनकी बात पूरी नहीं हो गई। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इसका पालन नहीं हो रहा है। सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि न हम किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं। यह काम सरकार का नहीं है।
दरअसल, यह पूरी कहानी सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय की घटना से जुड़ी है। जहां 52 दिनों के अंदर 9 लोगों की हत्या हो चुकी है। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल जवाब किया गया। लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति स्पीकर का करीबी है। इसको लेकर स्पीकर ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई थी।
इस मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार विधानसभा में हंगामा हो रहा है। सीएम नीतीश ने कहा कि हर दिन इस मामले को लेकर रोजाना हंगामा करना ठीक नहीं है। सदन में रोजाना मामला उठाने का कोई मतलब नहीं है। विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, उस पर हम विचार करेंगे। हम देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है और कौन सा गलत। इस मामले की जांच की जा रही है। स्पीकर ने कहा कि विधानसभा आपके हिसाब से नहीं चलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS