Knowledge News: जेसीबी का रंग क्यों होता है पीला, यहां जानें इस सवाल का जवाब

Knowledge News: वर्तमान समय में दुनिया में अपनी उपयोगिता के लिए जाने जाने वाली जेसीबी मशीन ने काफी हद तक हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है। पहले व्यक्ति खुदाई का कार्य कई दिनों तक करता था, लेकिन इस मशीन के माध्यम से कई दिनों का कार्य कुछ ही घंटों में हो जाता है। यूं तो आपने देखा होगा जेसीबी को ज्यादातर खुदाई के काम में ही लिया जाता है।
इस मशीन का मुख्य उद्देश्य भी खुदाई करना ही है। लेकिन आपने एक चीज और देखी होगी, इन जेसीबी मशीनों का रंग पीला ही होता है। हालांकि, कि कुछ मशीनों का रंग लाल या गुलाबी भी देखने को मिल सकता है, लेकिन ज्यादातर रंग पीला ही होता है। हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है और इसके पीछे का क्या कारण है। तो चलिए जानते हैं...
जेसीबी का रंग क्यों होता है पीला
हम आपको बता दें कि जेसीबी मशीनों के रंग पहले लाल और सफेद हुआ करते थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से इसके रंग को बदलकर पीला कर दिया गया। क्योंकि कम रोशनी में लाल और सफेद कर कम नजर आता है लेकिन पीला रंग कम रौशनी में साफ दिख जाता है। जिससे अंधेरे में भी साफ दिख जाता है कि जेसीबी मशीन खुदाई का कार्य कर रही है।
जेसीबी मशीन के अलावा आपने देखा होगा कि स्कूल बसों का रंग भी पीला होता है। क्योंकि स्कूल बस और जेसीबी मशीन ऐसे वाहन है जिनकी सुरक्षा का ध्यान अधिक रखा जाता है। इन वाहनों से किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हो इसके लिए इन वाहनों को पीले रंग से पेंट किया जाता है।
ऐसा बताया जाता है कि कुछ लोगों का मानना है, पीला रंग ध्यान का आकर्षित करता है। लेकिन ये बात वास्तव में सच है, क्योंकि पीला रंग अन्य रंगों की तुलाना में ज्यादा आकर्षित करता है। अगर आपने ध्यान दिया होगा, जब पीले रंग का कोई भी ऑब्जेक्ट आप के साइड से निकलता है तो आप उसे आसानी से देख लेते हैं।
वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया है कि पीला रंग, लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना अधिक बेहतर दिखता है। रात के अंधेरे में भी पीले रंग को आसानी से देखे जा सकता है। इसके अलावा सर्दियों के मौमस में कोहरे के दौरान भी पीला रंग अन्य रंगों की तुलना में जल्दी दिख जाता है। यही कारण है, जेसीबी कंपनी अपने वाहन का रंग पीला रखती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS