Kochi CUSAT University: कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में भगदड़, चार छात्रों की मौत, 60 घायल

Kochi CUSAT University Stampede: केरल के कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में आज शनिवार को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मचने से चार छात्रों की मौत हो गई है, जबकि कई छात्र घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब यूनिवर्सिटी में निकिता गांधी का कॉन्सर्ट चल रहा था। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) में एक टेक-फेस्ट चल रहा था। इस दौरान ही भगदड़ मच गई, जिसमें चार छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह भी खबर है जान गंवाने वाले छात्रों में दो लड़के और दो लड़कियां है। चारों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं, घायल छात्रों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में निखिता गांधी का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट था। इस दौरान गेट खुलते ही छात्र भागने लगे और सीढ़ियों पर छात्र एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। इस भगदड़ में ही चार छात्रों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने क्या कहा
इस हादसे के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा निखिता गांधी के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ। इसमें चार छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि घायलों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS