कोलकाता में 14 सितंबर से चलेगी मेट्रो, ये होगी टाइमिंग

कोलकाता में 14 सितंबर से चलेगी मेट्रो, ये होगी टाइमिंग
X
कोलकाता में 14 सिंतबर से मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए कोलकाता मेट्रो ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।

कोलकाता में 14 सिंतबर से मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए कोलकाता मेट्रो ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 22 मार्च से ही मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई थी।

सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी मेट्रो

जानकारी मिल रही है कि कोलकाता में मेट्रो सेवाएं सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक जारी रहेगी। कोलकाता मेट्रो ने जानकारी देते हुए कहा था कि सभी मेट्रो ट्रेनें 10 से 15 मिनट के अंतराल पर चलाई जाएंगी। बता दें कि कोलकाता मेट्रो ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कोलकाता मेट्रो ने नियम भी काफी सख्त कर दिए हैं।

रविवार को बंद रहेगी मेट्रो

कोलकाता मेट्रो ने कहा है कि 13 सितंबर को नीट परीक्षार्थियों के लिए मेट्रो चलाई जाएगी। हालांकि इसमें केवल नीट परीक्षार्थी और उनके अभिभावक ही सफर कर पाएंगे। इसके अलावा 14 सितंबर से जारी मेट्रो सेवाएं रविवार को बंद रखी जाएंगी। बाकी दिन के सफर के लिए यात्रियों के पास स्मार्ट कार्ड होना अनिवार्य होगा। कोलकाता मेट्रो ने कहा है कि 14 सितंबर से कुल 110 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।


Tags

Next Story