कोलकाता पुलिस ने कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला

कोलकाता पुलिस ने कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला
X
पश्चिम बांगल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को पुलिस ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया है। कैलाश विजयवर्गीय नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली निकाल रहे थे।

पश्चिम बांगल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को पुलिस ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया है। कैलाश विजयवर्गीय नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली निकाल रहे थे।

जैसी ही बीजेपी नेताओं ने सीएए के समर्थन में रैली की शुरुआत की, तभी कोलकाता पुलिस ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समते सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस रैली की शुरुआत कोलकाता के टॉलीगंज फेरी से होने वाली थी। तभी कोलकाता पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सीएए के समर्थन में अभिनंदन रैली निकाल रहे थे, लेकिन उन्होंने रैली के लिए पुलिस से परमिशन नहीं ली थी। इस वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता पुलिस की अनुमति के बिना मार्च आयोजित करना चाहते थे। जिसके बाद उन्हें पुलिस वैन में हिरासत में लेकर उस स्थान से दूर लेकर जाया गया।

Tags

Next Story