अश्लील वीडियो केस में भंडाफोड़: शूटिंग से पहले एक्ट्रेस को देते थे नशीली दवा, फिर बनाते थे संबंध

अश्लील वीडियो केस में भंडाफोड़: शूटिंग से पहले एक्ट्रेस को देते थे नशीली दवा, फिर बनाते थे संबंध
X
अश्लील वीडियो या ब्लू फिल्म मामले में पड़के गए 5 लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने कहा कि कैसे वो फिल्मों में काम के बहाने गंदी वीडियो बनाकर अन्य साइटों पर डाल दिया करते थे और फिर करते थे ब्लैकमेल।

पश्चिम बंगाल के जॉय ऑफ सिटी कोलकाता पुलिस ने अश्लील फिल्मों को बनाने वाले एक गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अश्लील वीडियो या ब्लू फिल्म मामले में पड़के गए 5 लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने कहा कि कैसे वो फिल्मों में काम के बहाने गंदी वीडियो बनाकर अन्य साइटों पर डाल दिया करते थे और फिर करते थे ब्लैकमेल।

पुलिस ने बताया कि इन सभी 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और मानव तस्करी के आरोप हैं। जिसके बाद इन सभी पर धारा 370 मानव तस्करी और गैंगरेप आईपीसी की धारा 376 लगाई गई है।

इन आरोपियों ने बताया कि कैसे उनका गैंग किसी को अपने जाल में फंसा लिया करते थे। इस गैंग ने बांग्ला फिल्मों में काम करने वाली एक एक्ट्रेस को अपने जाल में फंसाया। एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म में काम दिलवाने के बहाने अपने साथ जोड़ते थे, लेकिन बाद में शूट किया हुआ वीडियो अश्लील बेवसाइटों पर डाल दिया करते थे। अगर किसी को पता चलता था तो उसको कॉल पर धमकी दे दिया करते थे।

पुलिस ने इस मामले में बताया कि चार ऐसी ही लड़कियों की पहचान हो चुकी है। जो इस गैंग में अन्य लड़कियों को फंसा लेती थीं। पुलिस ने कहा कि शूटिंग से पहले महिला एक्टरों को नशे की दवा दे दी जाती थी। ताकि शूटिंग के दौरान कुछ भी याद न रहे। फिर उसके बाद असली खेल शुरू हुआ करता था। वीड़ियो दिखाकर ब्लैकमेल भी किया करते थे। इस मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ जब एक शिकायतकर्ता का पड़ोसी अश्लील वीडियो देखने के बाद उसे बताने पहुंचा।

बाद में पीड़िता ने संपर्क किया तो उसे ब्लैकमेल करने का दबाव बनाया। आरोपों के अनुसार, पीड़िता पर पैसे देने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसने धमकी दी अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो वीडियो वायरल हो जाएगा। पुलिस को इस गैंग के अन्य लोगों को बारे में भी जानकारी मिली है। फिलहाल, अभी जांच जारी है।

Tags

Next Story