कोलकता में स्ट्रैंड रोड बिल्डिंग में आग लगी, दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

कोलकता में स्ट्रैंड रोड बिल्डिंग में आग लगी, दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
X
कोलकता में स्ट्रैंड रोड के निकट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर आग लगी है। रेलवे दफ्तर भी स्ट्रैंड रोड की बिल्डिंग में है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां जुटी हैं।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज स्ट्रैंड रोड के पास बिल्डिंग में भयानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकता में स्ट्रैंड रोड के निकट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर आग लगी है। रेलवे दफ्तर भी स्ट्रैंड रोड की बिल्डिंग में है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां जुटी हैं।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की वजह से स्टेन रोड के इलाके में आवाजाही बंद कर दी गई है। इसके साथ ही इलाके को खाली कराया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

Tags

Next Story