कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी को याद दिलायी महाराणा प्रताप की वीरता, कहा चीनी निवेश को उठाकर बाहर फेंकिए

कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी को याद दिलायी महाराणा प्रताप की वीरता, कहा चीनी निवेश को उठाकर बाहर फेंकिए
X
कवि कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि चीन की कंपनियों को बाहर फेंका जाए।

भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद लगातार विपक्ष और कई नेता सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कवि कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि चीन की कंपनियों को बाहर फेंका जाए।

कुमार विश्वास ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री देश की आवाज और मानस को समझिए। देशभर में चीनी कंपनियों को दिए गए सभी ठेकों को तुरंत रद्द किया जाए। भारतीय कंपनियों में षडयंत्र पूर्वक की गई चीनियों के सारे निवेश को देश से बाहर फेंक दिया जाए।

आगे कहा कि निवेश की जगह भारत सरकार से निवेश दिलाइए। चीनी उत्पादों के ख़िलाफ़ पूरे देश को तैयार कीजिए। सबसे पहले सरकार और आप जो भी चीनी उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं उनका सार्वजनिक त्याग करिए। चीनी उत्पादों के समतुल्य सामान बनाने वाली भारतीय कम्पनियों और ऐसे उत्पाद बनाने के लिए उत्सुक भारतीय कम्पनियों को टैक्स में व्याप्त छूट देकर उनका मनोबल बढ़ाइए।

याद रखिए इतिहास किसी भी नायक को दो बार नहीं आज़माता है। यह भी याद रखिए कि हम घास की रोटी खाकर भी देश के स्वाभिमान के लिए लडने वाले महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धाओं के वंशज से हैं।रुखी-सुखी खा लेंगें लेकिन सरहद पर समझौते अब नहीं करेंगे, नहीं करेंगे, नहीं करेंगे।

वही कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री से कहा कि सहज उठाइए देश आपके साथ खड़ा है। इससे पहले भारत चीन सीमा पर विवाद के बीच बाबा रामदेव ने भी देश की जनता से चीनी सामान ना खरीदने की अपील की थी। बाबा रामदेव ने कहा था कि चीन को सबक सिखाने का एक ही रास्ता है कि उसके सभी उत्पादों को बंद कर दिया जाए इससे चीन को बड़ा झटका लगेगा।

Tags

Next Story