Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर रेल प्रशासन दिखा लापरवाह, कुमार विश्वास ने ट्वीट शेयर कर खोली पोल

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागातर सरकार एडवाइजरी जारी कर रही है। इसी बीच भारतीय रेवले का एक लापरवाही का वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में कैसे एक अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर चैकिंग के दौरान लापरवाही बरत रहा है और बिना टेस्टिंग के यात्रियों को जाने दे रहा है। इतना ही नहीं वो इस दौरान फोन पर किसी से बात कर रहा है और लोगों को बिना चेक किए बाहर भेज रहा है।
देश के सबसे बड़े संक्रमण प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे पर #Covid_19 की सरकारी कर्मचारी द्वारा जाँच का ये वीडियो किसी ने भेजा है ! तभी बार-बार कह रहा हूँ, देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए ! सरकारों की सोच और क्षमता सीमित है ! वो इस दैत्य से नहीं बचा पाएगी 🙏 pic.twitter.com/tSE1ZRiBIm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2020
इसको लेकर कवि कुमार विश्वास ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा कि देश के सबसे बड़े संक्रमण प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे पर कोरोना की सरकारी कर्मचारी द्वारा जांच का ये वीडियो किसी ने भेजा है! तभी बार-बार कह रहा हूं, देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए! सरकारों की सोच और क्षमता सीमित है! वो इस दैत्य से नहीं बचा पाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के 258 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 20 नए मामले सामने आ चुके हैं। भारत ने शुक्रवार को कोविंद-19 मामलों की कुल संख्या में रिकॉर्ड उछाल देखा। भारत में 258 मरीजों में से 219 भारतीय हैं और 39 विदेशी नागरिक हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 231 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं। भारत में कोविद-19 की मौत का आंकड़ा इस सप्ताह बढ़कर 5 हो गया। कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब और राजस्थान में एक एक मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS