LAC Weather: मौसम के आगे चीन हुआ बेबस, एलएसी पर तैनात 90 फीसदी चीनी सैनिकों को किया रोटेट

भारत और चीन के बीच लद्दाख में एलएसी पर इन दिनों मौसम का असर चीन पर साफ दिखाई दे रहा है। दोनों देशों के बीच जमीन विवाद पर अभी कोई सुलह नहीं हो पाई है। लेकिन इसी बीच खबर मिली है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने एलएसी पर तैनात 90 फीसदी सैनिकों को रोटेट कर दिया है।
चीनी सेना ने सैनिक भेजे वापस
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि चीन की पीएलए ने एलएसी पर 90 फीसदी सैनिकों को बदल दिया है और अब उनकी जगह पर नए सैनिकों की तैनाती की गई है। क्योंकि एलएसी पर ठंडे मौसम का असर है। जिसके सामने चीनी सरकार बेबस दिख रही है। एजेंसी ने बताया कि चीनी सेना के रोटेशन की वजह ठंडा मौसम हैं।
लद्दाख का मौसम
जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल अप्रैल में भारत और चीन के बीच जारी जमीन विवाद के बाद से ही चीन 50 हजार सैनिकों के साथ भारतीय इलाकों में बैठा है। वहीं पैंगोग झील के पास सीमित सैनिकों की तैनात की गई है। हाल ही में बातचीत के बाद दोनों सेनाएं पीछे हटने के लिए तैयार हो गई थीं।
एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि पैंगोंग झील के जिस पॉइंट पर चीनी सेना है वहां पर हर दिन जवानों को रोटेट किया जाता है। इसके अलावा ज्यादा ऊंचाई वाले ठंडे इलाकों में रह रहे चीनी सैनिक कई अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। जबकि भारतीय सेना ऊंचाई वाले इलाकों में 2 साल के लिए जवानों को तैनात करती हैं। हर साल 40 से 45 फीसदी जवानों को बदला जाता है। कभी कभी दो साल से भी ज्यादा अवधि के लिए तैनात कर दिया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS