लद्दाख में चीन को जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार, आज इतने सैनिकों की हुई तैनाती

लद्दाख में चीन को जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार, आज इतने सैनिकों की हुई तैनाती
X
चीन लगातार डीबीओ और देपसांग सेक्टर में सैनिकों की तैनाती करता रहा है। इसके बाद भारत नें भी आज भारी संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती की है।

लद्दाख में चीन को जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार हो गया है। इसके लिए भारत ने आज 15 हजार से ज्यादा सैनिकों और कई हैवी टैंकों की तैनाती की है। बता दें कि चीन लगातार डीबीओ और देपसांग सेक्टर में सैनिकों की तैनाती करता रहा है। इसके बाद भारत नें भी आज अपने सैनिकों की तैनाती की है।

डीबीओ में बढ़ा रहा तैनाती

सूत्रों के मुताबिक, लद्दाख के डीबीओ और देपसांग के विपरीत दिशा में चीन लगातार अपने सैनिकों को बढ़ा रहा है। अभी तक चीन ने इन स्थानों पर 17 हजार से सैनिकों की तैनाती की है। बता दें कि इन स्थानों पर चीन अप्रैल-मई से ही अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। साथ ही चीनी सेना पीपी-10 से पीपी-13 तक भारतीय पेट्रोलिंग को भी रोकती रही है।

भारतीय सेना ने बढ़ाई तैनाती

इसके बाद खतरे की आशंका पर भारतीय सेना ने भी उन क्षेत्रों में अपने सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी। आज भारत ने इन क्षेत्रों में 15 हजार से ज्यादा सैनिकों और टैंकों की तैनाती की है। सूत्रों के मुताबिक, डीबीओ और डेपसांग क्षेत्रों में टी-90 रेजीमेंट के साथ कई टैंकों की भी तैनाती की गई है।


Tags

Next Story