Ladakh Standoff : रिपोर्ट में दावा, 200 से ज्यादा टैंक LAC से हटे

भारत चीन के बीच लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी व दक्षिणी किनारों पर दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद अब खबर है कि 200 से ज्यादा टैंक भी हटा दिए गए हैं। बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में पीछे हटने के समझौते की जानकारी दी थी।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लद्दाख में भारत और चीन की सेना धीरे धीरे पीछे हट रही हैं। सिर्फ दो दिनों के अंदर ही 200 से ज्यादा टैंकों को पीछे हटा दिया गया है। दो दिन पहले ही पैंगोंग लेक के उत्तरी और दक्षिणी तट सेनाओं के पीछे हटने की कार्रवाई शुरू हुई थी।
संसद के बजट सत्र के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर एक समझौता किया है। दोनों देशों की सेनाएं चरणबद्ध तरीके से पीछे हटेंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने राज्यसभा को यह भी आश्वासन दिया कि भारत ने चीन के साथ निरंतर वार्ता में कुछ भी स्वीकार नहीं किया है और यह भी अनुमति नहीं देगा कि अपने क्षेत्र का एक इंच हिस्सा किसी के द्वारा छीन लिया जाएं।
दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत हुई। भारतीय सेना द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के तीन टैंकों को खींचते हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरी तरफ पैंगोंग त्सो के दक्षिण से दो पक्षों के सैनिकों के बीच एक बैठक हुई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया। सूत्रों ने कहा कि कुछ घर्षण बिंदुओं से टैंकों और अन्य बख्तरबंद तत्वों की वापसी उत्तरी बैंक क्षेत्रों से सैनिकों की पीठ को खींचते हुए पूरा होने वाला है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष उत्तर और दक्षिण बैंक क्षेत्रों में पिछले अप्रैल से पीछे हटाने के लिए सहमत हुए थे। लेकिन लगातार हो रही बातचीत के बाद 9 महीने में कामयाबी मिली। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सहमत हैं कि उन्हें जल्द से जल्द पूरी तरह से विघटन हासिल करना चाहिए और द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS