LAHDC Election Result 2023: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहले LAHDC चुनाव, कांग्रेस-एनसी की लद्दाख में बड़ी जीत

LAHDC Election Result 2023: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हुए पहले चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने कारगिल में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय परिषद के चुनावों में बाजी मारी है। यहां कांग्रेस और एनसी ने बीजेपी को करारी मात दी है।
यहां 26 सीटों वाली लद्दाख परिषद के चुनावों की गिनती जारी है। इनमें 22 सीटों के नतीजे जारी कर दिए गए है। जिसमें कांग्रेस ने आठ सीटें और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 11 सीटें जीतीं। वहीं, बीजेपी ने अभी तक केवल 2 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा यहां एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।
गठबंधन की बड़ी जीत से खुशी हो रही है- महबूबा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People's Democratic Party) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि एनसी और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में जीतते देखना खुशी की बात है। पीडीपी ने चुनाव नहीं लड़ा। शुरुआती रुझानों में गठबंधन की बड़ी जीत दिखाई देने पर महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि नेकां और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में अपनी जीत दर्ज करते देख खुशी हो रही है। यह 2019 के बाद पहला चुनाव है और लद्दाख के लोगों ने इसके बारे में बात की है।
पांचवें एलएएचडीसी चुनाव के लिए तीसरे दौर के मतदान के आंकड़ों के अनुसार, कारगिल जिले में लगभग 65 प्रतिशत मतदाता मतदान में शामिल हुए। बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद, लद्दाख प्रशासन ने कारगिल क्षेत्र में पांचवें एलएएचडीसी के चुनाव की घोषणा की।
नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन
गौरतलब है कि 30 सदस्यीय LAHDC की 26 सीटों के लिए चुनाव 4 अक्टूबर को हुए थे। इस चुनाव से पहले कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिलाया और 22 उम्मीदवार उतारे और एनसी ने 17 को मैदान में उतारा था।
यह भी पढ़ें:- Israel-Palestine Conflict: मिस्र में पुलिसकर्मी ने इजराइली टूरिस्ट बस पर किया हमला, 3 की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS