लखीमपुर हिंसा: राज्य गृहमंत्री अजय सिंह टेनी के बेटे को हाईकोर्ट से मिली जमानत, कल आ सकता है जेल से बाहर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में धरना प्रदर्शन में बैठे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी गृहमंत्री अजय मिश्रा (Home Minister Ajay Mishra) टेनी के बेटे आशीष को हाईकार्ट से जमानत (High Court Grant Bail) मिल गई है। चुनाव से पहले काफी समय तक सुर्खियों में रहे लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Case) मामले की सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। इसमें कोर्ट ने गुरुवार के टेनी के बेटे को जमानत दे दी। जिसके बाद वह कल तक जेल से बाहर आ सकता है।
एसआईटी ने बनाया था मुख्य आरोपी
लखीमपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बनाई गई, एसआईटी (SIT) ने मामले की जांच की थी। इस मामले में एसआईटी ने करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें राज्य गृहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इतना ही नहीं एसआईटी ने जांच में दावा किया था कि अजय मिश्रा का बेटा आशीष घटना के समय मौके पर था। आशीष के हथियारों से फायरिंग भी हुई था।
3 अक्टूबर को हुई थी लखीमपुर हिंसा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर स्थित तिकुनिया में हिंसा हुई थी। इसमें 8 लोगों की जान चली गई थी। जिसमें आरोप था कि राज्य गृहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने अपनी तेज रफ्तार जीप से धरने पर बैठे किसानों को कुचल दिया था। इस पर भड़की भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस का दावा है कि आशीष भागने में कामयाब हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS