लखीमपुर कांड: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- एसआईटी की रिपोर्ट के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही, प्रधानमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखीमपुर खीरी हत्याकांड को लेकर बयान दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया था। हम वहां हुई घटनाओं पर चर्चा चाहते थे, विशेष रूप से एसआईटी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों पर हुआ हमला पूर्व नियोजित था। एक साजिश के तहत किसानों की हत्या की गई थी।
पुलिस ने अपडेट चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसकी निगरानी एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जांच ठीक से चल रही है। गृह राज्य मंत्री का बेटा शामिल है और वह खुद साजिशकर्ता थे। मंत्री के बेटे ने अपने 13 दोस्तों के साथ मिलकर किसानों की हत्या की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अगर एसआईटी रिपोर्ट के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो हमारा कहना है कि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं। सभापति ने हमारी अपील नहीं सुनी और अचानक सदन स्थगित कर दिया।
हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा चाहते थे। इसके लिए हमने आज सुबह सदन में नोटिस देकर अध्यक्ष से चर्चा के लिए अनुरोध किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मंत्री टेनी ने एक बार किसानों से कहा था कि वे अपना 'सत्याग्रह' खत्म कर दें, नहीं तो उन्हें पता है कि 2 मिनट में इसे कैसे खत्म करना है। शायद उनके बेटे ने इस पर काम किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS