Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एसआईटी ने आशीष मिश्रा की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने पुलिस को रिमांड देने के साथ ही कुछ शर्तें भी लगाई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस के विशेष जांच दल ने शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। आशीष से पूछताछ के लिए यूपी पुलिस ने कस्टडी बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब विपक्ष लगातार अजय मिश्रा से इस्तीफा मांग रहा है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चिंता राम की अदालत ने उत्तर प्रदेश को 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच आशीष मिश्रा को रिमांड में भेजा है। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई जबरदस्ती या प्रताड़ना नहीं होगी और पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा के पास अपनी पसंद का वकील हो सकता है। लेकिन वकील दूर से ही प्रक्रिया को देखेंगे ताकि कोई हस्तक्षेप न हो।
हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने आशीष मिश्रा की पुलिस हिरासत की मांग की और उसे पहले दिन में अदालत में पेश किया गया। आशीष मिश्रा के करीबी माने जाने वाले दो अन्य आरोपियों लव कुश और आशीष पांडे को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। अभी इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS