Lakhimpur Kheri Case: कोर्ट से खारिज हुई आशीष मिश्रा की जमानत याचिका, पूर्व केंद्रीय मंत्री का भतीजा भी गिरफ्तार

Lakhimpur Kheri Case: कोर्ट से खारिज हुई आशीष मिश्रा की जमानत याचिका, पूर्व केंद्रीय मंत्री का भतीजा भी गिरफ्तार
X
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिता को खारिज कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर हिंसा कांड (Lakhimpur violence case) के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे (Son of Union Minister Ajay Mishra) आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की जमानत याचिता को खारिज कर दिया गया है। सीजेआई कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया। वहीं आरोपी अंकित दास की 14 दिन की रिमांड को मंजूर कर दिया है। अंकित दास लखीमपुर कांड में पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का भतीजा भी गिरफ्तार कर लिया गया था।


अखिलेश दास का भतीजा अंकित दास गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश दास का भतीजा अंकित दास, निजी सुरक्षाकर्मी काले समेत कई अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस लाइन में डॉक्टर बुलवाकर उसका मेडिकल किया गया। फिर दोनों को जेल भेज दिया गया। लखीमपुर हिंसा में कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का भतीजा बताया जा रहा है। वहीं ड्राइवर शेखर भारती की गवाही पर 5 घंटे की कड़ी और गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

लखीमपुर खीरी मामले में दो गिरफ्तारियां

लखीमपुर खीरी मामले में दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकित दास और लतीफ उर्फ काले है। अंकित दास लखीमपुर खीरी मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का दोस्त है और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का भतीजा है। किसानों को कुचलने वाले थार का पीछा करने वाला काला धनी अंकित दास का था। गिरफ्तार किया गया लतीफ उर्फ काले अंकित दास का निजी सुरक्षा गार्ड है।

Tags

Next Story