Lakhimpur Kheri Incident Live: यूपी सरकार देगी मृतक परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा, हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच

Lakhimpur Kheri Incident Live: यूपी सरकार देगी मृतक परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा, हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच
X
किसान नेता राकेश टिकैत भी खीरी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले किसानों और ग्रामीणों से मिलेंगे और उनके साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे। ग्रामीणों और किसानों से चर्चा के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनका फैसला मान्य होगा। इस बीच यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार किया गया। प्रियंका के अलावा कई और नेता भी आज लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना (Lakhimpur Kheri Incident) को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। यहां मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ आवास में नज़रबंद कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ में अपने घर के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। इससे पहले, अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। लखीमपुर हिंसा के लिए केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्‍मेदार ठहराते हुए किसानों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने तक शवों का अंतिम संस्‍कार न करने का ऐलान किया है। उधर, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। वे पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए आज लखीमपुर जा रहे हैं। बता दें कि कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है।

Live Update...

प्रियंका गांधी बोलीं मिले बिना नहीं जाऊंगी

लखीमपुर खीरी की घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा दे देना चाहिए और साथ ही उनकी बर्खास्तगी की मांग की। साथ ही योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जब भी मैं कहीं जाना चाहती हूं तो सरकार रोक देती है। इससे पहले हाथरस, सोनभद्र और सीएए-एनआरसी को लेकर लखनऊ गई। तब भी इस सरकार ने मुझे रोका। लेकिन अब में पीड़िता परिवार से मिले बिना नहीं जाऊंगी।

यूपी के एडीजी ने की घोषणा

यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि कल लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी। घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है। हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है।

घटना पर सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले की घटना के बाद आये सियासी भूचाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की निष्पक्ष जांच और अफवाह से बचाव के लिये सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरकार घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हे पूरा न्याय दिलाया जायेगा। योगी ने लखीमपुर खीरी जिले में हालात नहीं बिगड़ने देने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से बातचीत में योगी ने कहा कि आवेश में हुई हिंसा से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है। सरकार पीडितों के साथ खड़ी है और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

24 लोगों की हुई पहचान

इस मामले की एसटीएफ जांच करेगी। पुलिस ने हिंसा के बाद वायरल वीडियो से 24 लोगों की पहचान हुई है। साथ ही पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले पूरे मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। उधर लखीमपुर जिला प्रशासन और किसानों के बीच बैठकों का दौर जारी है। किसानों की मांग है कि अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाया जाए। उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

अन्नदाता को जिता कर रहेंगे: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा में चार किसानों के मारे जाने के बाद मौके पर जा रही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिये जाने को लेकर सोमवार को कहा कि प्रियंका पीछे नहीं हटने वाली हैं और हम इस अहिंसक लड़ाई में अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंका गांधी की 'गिरफ़्तारी' व आंदोलन किसानों के न्याय की गूंज को और मज़बूती देगा।

राकेश टिकैत ने की मांग

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में हुए संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और उनके बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। टिकैत ने सोमवार तड़के संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या करने के आरोप में मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।

गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ़ा दे: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना बीजेपी की सरकार किसानों पर कर रही है। गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए और उपमुख्यमंत्री जिनका कार्यक्रम था उन्हें भी इस्तीफ़ा देना चाहिए। जिन किसानों की जान गई है उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद हो, परिवार की सरकारी नौकरी हो। उन्होंने कहा कि जिन्होंने गाड़ी चढ़ाई है उन्हें धारा 302 में तत्काल जेल भेजना चाहिए। ​सरकार हिटलरशाही का समय याद दिला रही है कि अगर आप उनसे सहमत नहीं हो तो गाड़ी चढ़ा दी जाएगी या पुलिस से गोली मरवा दी जाएगी।

किसान नेता राकेश टिकैत भी खीरी पहुंचे

किसान नेता राकेश टिकैत भी खीरी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले किसानों और ग्रामीणों से मिलेंगे और उनके साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे। ग्रामीणों और किसानों से चर्चा के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनका फैसला मान्य होगा। इस बीच यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार किया गया। प्रियंका के अलावा कई और नेता भी आज लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं।

हिरासत से पहले प्रियंका गांधा बोलीं थी कि वारंट लेकर आओ फिर रोको

लखीमपुर खीरी में बीजेपी के द्वारा किसानों की गाड़ी चढ़ाकर की निर्मम हत्या के विरोध में किसानों का दुख साझा करने पहुंची प्रियंका गांधी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया।


भाकियू का विरोध प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में तत्काल एक पंचायत बुलाई और सोमवार को देश भर के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। पंचायत के दौरान, भाकियू ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा लिए गए निर्णय पर टिके रहने का भी संकल्प लिया, जो नवंबर 2020 से केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध का नेतृत्व कर रहा है। भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सिसौली गांव में हुई पंचायत में लिया गया।

Tags

Next Story