लखीमपुर खीरी घटना: सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से मांगी अब तक की रिपोर्ट, पूछा- मामले में कितनी गिरफ्तारी हुई?

लखीमपुर खीरी घटना: सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से मांगी अब तक की रिपोर्ट, पूछा- मामले में कितनी गिरफ्तारी हुई?
X
इस मामले में योगी सरकार के वकील ने कहा कि सरकार ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुआई में जांच टीम बना दी है। सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर कितनी याचिकाएं दाखिल हुई हैं उनकी तफसील और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें।

लखीमपुर खीरी मामले में (Lakhimpur Kheri Case) आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने योगी सरकार (UP Government) को एक दिन का समय दिया है और शुक्रवार को मामले से संबंधित रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही उन्होंने रिपोर्ट में जांच और गिरफ्तार की जानकारी भी मांगी है। कोर्ट ने सरकार को यह भी आदेश दिया है कि मृत किसान लवप्रीत सिंह की मां के इलाज के लिए हरसंभव मदद दी जाए। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां को गहरा झटका लगा था, तब से वह बीमार हैं। इस मामले में अगली सुनवाई कल होगी।

इस मामले में योगी सरकार के वकील ने कहा कि सरकार ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुआई में जांच टीम बना दी है। सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर कितनी याचिकाएं दाखिल हुई हैं उनकी तफसील और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। योगी सरकार के वकील से भी पूछा गया कि मामले में क्या एक्शन लिया गया है। यूपी सरकार के वकील ने कहा कि रिटायर जज की कमेटी बना दी गई है। हम सुप्रीम कोर्ट को हलफनामे के जरिए कल बता देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

यूपी के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को कहा है कि आयोग के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग को मामले की जांच के लिए दो महीने का समय दिया गया है। किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। आपको बता दें कि लखीमपुर कांड में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हुई थी। लेकिन हादसे के अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हादसे में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज है। आरोप है कि उन्होंने ही गाड़ी से किसानों को कुचला था।

Tags

Next Story