Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज, अनशन पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज, अनशन पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू
X
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। तीसरे दिन पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात भी की है।

लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri) को लेकर लगातार कांग्रेस निशाना साध रही है। दो दिन हिरासत में रहने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। तीसरे दिन पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात भी की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय चाहिए। सरकार के पैसे नहीं चाहिए। वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। साथ ही पत्रकार के घर पर ही मौन उपवास पर बैठ गए। सिद्धू ने कहा कि जब तक मंत्री के बेटों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है। वह अनशन नहीं छोड़ेंगे। पत्रकार के घर पर अपना बिछौना रखकर मौन धारण कर अनशन पर बैठ गए हैं।

जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बेटे को लेकर बयान देते हुए कहा कि उनका बेटा बेकसूर है। आज बेटे की ओर से नोटिस का लिखित जवाब दिया गया है। बेटे की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से पेश नहीं हो पाया है। बेटा शनिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होगा और अपनी बेगुनाही के बारे में बताएगा। गिरफ्तारी न होने पर आज सुप्रीम कोर्ट ने भी यूपी सरकार की कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी।

Tags

Next Story