लखीमपुर खीरी हिंसा: क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा, नेपाल भागने की आशंका

लखीमपुर खीरी हिंसा: क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा, नेपाल भागने की आशंका
X
सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा नेपाल बॉर्डर (Nepal border) के समीप कहीं छिपा हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur violence case) में मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) घर पर नोटिस चस्‍पा होने के बावजूद आज वे क्राइम ब्रांच (crime branch) के सामने पेश नहीं हुआ है। क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को सुबह 10 बजे उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन आशीष क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, आशीष मिश्रा के नेपाल (Nepal) भाग जाने की आशंका जताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा नेपाल बॉर्डर (Nepal border) के समीप कहीं छिपा हो सकता है। दरअसल, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के द्वारा इस मामले में जवाब-तलब किए जाने के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस आशीष मिश्रा के मामले एक्टिव दिखने लगी है। पुलिस, आशीष के घर भी गई। वह घर पर नहीं मिला तो पुलिस (Police) ने घर के गेट पर उसे शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक हाजिर होने का नोटिस चस्‍पा दिया। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। पुलिस आशीष को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्‍मी सिंह (IG Laxmi Singh) का भी कहना है कि आशीष मिश्रा से लखीमपुरी खीरी की घटना (Lakhimpuri Kheri incident) के संबंध में पूछताछ करने बेहद जरूरी है। पुलिस के द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। उधर, विपक्ष (opposition) लगातार सवाल उठा रहा है कि एक हफ्ता होने को है लेकिन अभी तक आशीष को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है? विपक्ष का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस शुरू से केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री (Union Minister of State for Home) के बेटे को बचाने में जुटी है।

लखीमपुर हिंसा में मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते गुरुवार को जनहित याचि‍का (Public interest litigation) पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार (state government) से स्‍टेटस रिपोर्ट (status report) मांग ली। राज्य सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट में बताना है कि उसने अब तक क्‍या कार्रवाई की है। इसलिए आनन-फानन में कुछ सक्रियता दिखाई पड़ रही है।

Tags

Next Story