लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ी, SIT आमने-सामने बैठाकर करेगी पूछताछ!

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में दो दिन की पुलिस रिमांड (police remand) में भेज दिया है। यह दूसरी बार है जब लखीमपुर खीरी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिंता राम (Chief Judicial Magistrate Chinta Ram) ने आशीष को पुलिस रिमांड में भेजा है। आशीष मिश्रा के साथ-साथ कोर्ट (Court) ने अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ को भी दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।
जानकारी के अनुसार, ये सभी आरोपी आज शाम 5 बजे से 24 तारीख शाम 5 बजे तक पुलिस रिमांड में रहेंगे। बाता दें कि एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में दोबारा रिमांड लेने के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने जिसे स्वीकार कर लिया और आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों की पुलिस रिमांड को मंजूरी दे दी। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, एसआईटी की टीन इन चारों आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। बता दें कि 9 अक्टूबर को उनकी गिरफ्तारी के बाद आशीष को पहली बार 11 अक्टूबर को तीन दिनों की अवधि के लिए पुलिस रिमांड में रखा गया था। उनकी ये रिमांड 15 अक्टूबर की थी। हालांकि, पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की पुलिस रिमांड का अनुरोध किया था।
गौरतलब है कि तीन अक्टूबर उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से 4 की मौत गाड़ी चढ़ाने से जबकि बाकी 4 लोगों की मौत हिंसा में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आशीष समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आशीष के अलावा आशीष पांडे, शेखर भारती, लव कुश, अंकित दास, सत्यप्रकाश, लतीफ उर्फ काले, सुमित जायसवाल, नंदन सिंह, शिशुपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सत्यप्रकाश के पास से लाइसेंस रिवाल्वर और 3 कारतूस बरामद किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS