लालकृष्ण आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी नहीं जाएंगे अयोध्या, भूमि पूजन में नहीं होंगे शामिल

लालकृष्ण आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी नहीं जाएंगे अयोध्या, भूमि पूजन में नहीं होंगे शामिल
X
राममंदिर आंदोलन के अगुवा रहे बुजुर्ग भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी 5 अगस्त को अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम उपस्थित नहीं होंगे।

राममंदिर आंदोलन के अगुवा रहे बुजुर्ग भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी 5 अगस्त को अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम उपस्थित नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल और नेताद्वय की उम्र को देखते हुए प्रशासन उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भूमिपूजन कार्यक्रम से जोड़ने का प्रबंध करेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आडवाणी एवं जोशी के अलावा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के. परासरण और वासुदेवानंद सरस्वती भी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही शरीक होंगे। बताया जा रहा है कि अभी तक गृहमंत्री अमित शाह व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी अयोध्या जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि ये दोनों नेता भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

Tags

Next Story