PM Modi Admit Card: पीएम मोदी बिहार की इस यूनिवर्सिटी में देंगे परीक्षा? विवि प्रबंधन ने बताई वजह

बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने फिर से बड़ी लापरवाही दर्शा दी है। विवि प्रबंधन ने राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो वाला एडमिट कार्ड (Admit Card) भी जारी कर दिया है। इस कार्ड के मुताबिक पीएम मोदी बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देंगे। अपनी इस लापरवाही के कारण विवि प्रबंधन को सोशल मीडिया पर भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की छात्रा ने शनिवार को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। गुड़िया कुमारी नामक इस छात्रा ने जैसे ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, उस पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखकर चौंक गई। एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर और साइन थे। यह एडमिट कार्ड जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विवि प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मुश्ताक अहमद ने लापरवाही स्वीकार की। हालांकि उन्होंने इस लापरवाही के लिए विवि प्रबंधन को नहीं बल्कि छात्रा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि छात्रों को एक आईडी मिली है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं। अगर विवि प्रबंधन की तरफ से लापरवाही होती तो सभी एडमिट कार्ड पर एक सी फोटो अपलोड होतीं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल और प्रधानमंत्री जैसी हस्तियों की फोटो अपलोड करके विवि को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों पर विवि कार्रवाई करेगा। उपकुलपति ने इसके लिए मामले की जांच के आदेश जारी कर दिया है।
राज्यपाल फागू चौहान का एडमिट कार्ड भी हो चुका वायरल
इससे पहले विवि की ओर से राज्यपाल फागू चौहान की फोटो लगा एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है। यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को बेगूसराय में बीडी कॉलेज के छात्र रवीश कुमार शानू को प्रवेश पत्र जारी किया था, जिसमें राज्यपाल फागू चौहान की फोटो लगी थी। हालांकि छात्र का नाम, पिता का नाम और पता सब ठीक थे। इसमें भी विवि प्रबंधन ने छात्र को ही जिम्मेदार बताया है। बता दें कि यह पहला या दूसरा मौका नहीं है, जब यह विवि लापरवाही के लिए सुर्खियों में है।
इससे पहले इसी विश्वविद्यालय ने एक छात्र को 151 अंक दिए थे, जबकि कुल प्रश्नों की संख्या 100 थी। इसके अलावा एडमिट कार्ड में अन्य भी लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं। बताते चलें कि एलएमएनयू के अंतर्गत आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर से तीसरे खंड की परीक्षा शुरू होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS