लालजी टंडन के निधन पर उत्तर प्रदेश में 3 दिनों का योगी सरकार ने राजकीय शोक किया घोषित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। बीते कई दिनों से वह बीमार थे। जिसके बाद मंगलवार सुबह उनके बेटे ने पुष्टि करते हुए बताया कि उनका निधन हो गया है।
योगी सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लालजी टंडन के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। तो वहीं दूसरी तरफ उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
इन बड़े नेताओं ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि
लालजी टंडन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लालजी टंडन को उनके समाज सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत किया और यही नहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा की मजबूती के लिए। उन्होंने अहम भूमिका निभाई अटलजी के साथ उन्होंने लंबा वक्त बिताया। मैं उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं।
वहीं दूसरी तरफ राजनाथ सिंह ने लालजी टंडन के निधन पर ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन का शोक समाचार मिला यह समाचार बहुत ही पीड़ादायक है। लालजी टंडन जी के साथ मुझे लंबे समय तक काम करने का मौका मिला।
वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी में भी लालजी टंडन को लेकर ट्वीट लिखा और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर वह काफी दुखी हैं। वो महान थे, बाबूजी ने कई युवाओं को आगे बढ़ने में मदद की और विचारधारा सिखाई। उनके परिवार को सांत्वना, ओम शांति. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बयान जारी कर लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी है।
लंबे समय से थे बीमार
जानकारी के लिए बता दें कि काफी लंबे समय से लालजी टंडन बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। तो वहीं उनकी किडनी में भी परेशानी थी। बीती 11 जून को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां आज सुबह मंगलवार को उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके बेटे आशुतोष ने दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS