महागठबंधन की रैली में BJP पर दहाड़े लालू, कहा- बिहार करवट बदलता है तो देश की हवा बदलती है

महागठबंधन की रैली में BJP पर दहाड़े लालू, कहा- बिहार करवट बदलता है तो देश की हवा बदलती है
X
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने लंबे समय के बाद लोगों को संबोधित किया है। इस दौरान लालू यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार करवट बदलता है तो देश की हवा बदलती है।

किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद पहली बार RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जनता से रूबरू हुए। लालू प्रसाद बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें देश और संविधान को बीजेपी से बचाना है। इसके लिए 2024 में बीजेपी का सफाया करना होगा। बीजेपी देश तोड़ने की राजनीति कर रही है। बीजेपी के कारण से देश टुकड़े-टुकड़े होने के कगार पर आ गया है। बीजेपी पार्टी आरएसएस का मुखौटा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वहीं करते हैं जो आरएसएस चाहता है। हमें एकजुट होकर देश को तोड़ने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। हम एकजुट होंगे तभी देश बचेगा। इसके साथ ही लालू ने कहा कि बिहार करवट बदलता है तो देश की हवा बदलती है।

लालू यादव ने कहा कि हमें 2015 के इतिहास को दोहराने की जरूरत है। बीजेपी पार्टी आरक्षण के खिलाफ है, वे अल्पसंख्यकों के हक को छिनना चाहती है। लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे। आज देश में अल्पसंख्यकों के वोट बिखेरने की कोशिश हो रही है। बीजेपी वाले राशन का लालच देकर वोट बटोरना चाहते हैं। लेकिन, हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है।

लालू यादव ने मंच से अपनी बेटी रोहिणी को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मिसाल पेश की है। मैं आज जो ताकत महसूस कर रहा हूं, वह मेरी बेटी रोहिणी की वजह से कर रहा हूं। उसने मुझे नया जीवन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। हम जब तक एकजुट रहेंगे तब तक हमें कोई नहीं तोड़ सकता।

नेताओं को मिलकर रहने की जरूरत

लालू यादव ने आगे कहा कि हम दिल्ली में लेफ्ट के लोगों से मिले थे। उनसे महागठबंधन के सिलसिले में विस्तार से बात हुई है। उन्होंने राशन को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला है, कहा बीजेपी वाले बोलते हैं कि गरीबों को राशन दे रहे हैं। ऐसा लगता है राशन हल चला कर ला रहे हैं। इससे हमें सावधान रहना होगा। अंत में लालू यादव ने कहा महागठबंधन जिंदाबाद-जिंदाबाद।

Tags

Next Story