Big News: दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, अब छठ के बाद होगी सुनवाई

Big News: दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, अब छठ के बाद होगी सुनवाई
X
चारा घोटाला मामले में रांची जेल में बंद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है।

चारा घोटाला मामले में रांची जेल में बंद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव की याचिका को कोर्ट ने टाल दिया है।

दुमका ट्रेजरी मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अपना पक्ष रखा और साथ ही साथ इस मामले में और भी वक्त मांगा है। जिसके चलते लालू यादव को झटका लगा है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई छठ के बाद होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। जिस पर आज शुक्रवार को सुनवाई हुई। अब इस मामले पर सुनवाई को टाल दिया गया है और अब 27 नवंबर को ट्रेजरी मामले पर सुनवाई होगी। फिलहाल, जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि दुमका ट्रेजरी मामले में अवैध निकासी को लेकर लालू प्रसाद यादव आधी सजा काट चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ चारा घोटाले के अन्य मामलों में लालू यादव को जमानत मिल चुकी है। अभी फिलहाल, लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Tags

Next Story